उम्र के आखिरी मोड़ पर भी साथ तुम्हारा चाहते है
ताउम्र यूहीं संवारे तु मेरे बाल बस यही चाहते है
नज़र भले ही हो जाए कमजोर हम सांसें महसूस करना चाहते है
कदम लड़खड़ाए गर हाथ एकदुजे का थामना बस चाहते है
बस साथ तुम्हारा चाहते है।
-pandya Rimple
@shabdo_ni_suvas_