एक लडकी है इत्र सी
खानाबदोशी, उसकी अल्हड़ मिजाज़ी
किसी को भले ही ना भाती
पर वो तो लेहेर है बेहती जाती
बेडिओ मे जकडोगे तो उड जायेगी
साथ रहोगे तो पास पाओगे
कोसो दुर से हवाओ मे मोजुदगी, फ़िज़ा ओ मे एक तिशनगी
जेसे नाम उस्का यायावरगी
जेसे नाम उसका दिवांगी
एक लडकी है इत्र सी...🌸