कोरोना ने पुरे भारत मे अपने पैर फैला दिए है, इसे शासन-प्रशासन की विफलता कहे या लोगों की ना समझी अब जो होना चुका था वह तो अब हो गया ।
आज पुुुुरे भारत भर से आए हुए आकड़ों अनुसार 37727 कोरोना केे नए मामले सामने आए है । इन मामलों को मिलाकर पुरे भारत भर मे कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या अब 11.93 लाख हो चुकी है ।
आज ही के दिन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की और से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटो मे कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या 648 हो गई है और कोरोना की वजह से अबतक पुरे भारत मे तक़रीबन 29 हजार लोगों की जाने जा चुकी है । और इन सब मे अच्छी बात यह है के पुरे भारत मे आज कोरोना से 28472 लोग ठिक हो चुके है ।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन के मुुुताबिक भारत का रिकवरी रेट बढक़र 63.13 % हो चुका है ।
देश की राजधानी दिल्ली से पिछले 24 घंटो मे 1227 नए केस सामने आए है और कुल मामलों की संख्या 126323 हो गई है ।
उसके साथ ही तेलंगाना राज्य मे भीी कोरोनाा वायरस अब तेजी से फैल रहा है ।
और सबसे बुरी खबर महाराष्ट्र से है, कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र बन गया है । पिछले 24 घंटो मे महाराष्ट्र 10000 से अधिक एक दिन मे कोरोना संक्रमण के नए मामले पार करने वाला देश का पहला राज्य बन चुका है । महाराष्ट्र के कुल संक्रमण के मामले 337607 हो चुके है और 187769 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके है । महाराष्ट्र मे मरने वाले लोगों की कुल संख्या 12556 हो गई है ।
हिमाचल प्रदेश मे आज कोरोना के 61 नए माभले ध
दर्ज हुए उसके साथ ही कुल मामलों की संख्या 1725 हो गई ।
राजस्थान मे आज कोरोना वायरस के 961 नए केस दर्ज किए गए और कुल मामलों की संख्या 32324 हो गई ।
साथ ही बिहार मे आज कोविड-19 के 1502 नए मामले दर्ज किए गए और कुल मामलों की संख्या 30000 के पार पहुँच गई । बिहार मे सर्वाधिक मामले मुजफ्फरपुर, भागलपुर और सिवान से सामने आए है ।
हरियाणा सरकार के अनुसार पिछले 24 घंटो मे कोरोना संक्रमण के 724 नए मामले दर्ज किए गए और कुल मामलों की संख्या 21697 हो चुकी है ।