सच्चा प्यार
कोई हद से ज्यादा
गर तुझको चाहे
तेरे लिए कोई
सब कुछ लुटाए
मिले गर तुझसे
तो सपने सजाए
तेरे साथ पथरीली रास्तों पर
तक चलता जाए
हो कोई गम तेरा
उसको वह बांट जाए
तूफान आने पर
वह साहिल बन जाए
चलाएं कोई कटार तो
वह ढाल बन जाए
तो दोस्त समझ लेना
वह कोई और नहीं
तुम्हारा सच्चा प्यार है ।
Arjuna Bunty.