यहासे अब वापस मुड़ा न जाएगा मुजसे
तेरा दिल अब तोड़ा न जाएगा मुजसे
तुही बतादे हमारे रिस्ते की हकीकत
मुजसे किसीनेपूछा तो
जुठ बोला न जाएगा मुजसे
अगर करनी है तो कर दे वापस मेरी सांसे
इतनी सी बात के लिए
हाथ जोड़ा न जाएगा मुजसे
साथ किसी के न चलना अब तुम
जहासे में मुड़ा हु,
वहांसे मुड़ा न जाएगा तुझसे
माना कच्चा हु रिस्ते संभालने में
मगर जैसे तुमने तोड़ा रिस्ता
ऐसे तोड़ा न जाएगा मुझसे