Prem_222:
प्रेम की ज्योत जलते चलो, सबको दिल से मनाते चलो,
ये ज्योति नहीं ये ज्वाला हें, देश प्रेम सब मे बढ़ाते चलो,
प्रेम की ज्योत जलते चलो....
चल चल साथ कदम उठा, अपनी तरकीब तू सबको बता,
प्रेम से मिलते मिलाते रहो, काममे हाथ सबके बांटते चलो,
प्रेम की ज्योत जलते चलो....
अपने अच्छे समाज के लिए, सहयोग सबको करते रहो,
अच्छे गुण बढ़ाने के लिए, संस्कार सबको सिखाते रहो,
प्रेम की ज्योत जलते चलो....
अपने सैनिकों का हौसला बढ़ाने, देश प्रेम दिखाते रहो,
आत्मनिर्भर बनके चाइना बॉयकॉट को सपोर्ट करते रहो,
प्रेम की ज्योत जलते चलो....
#જ્યોત