मुझे साहित्य संगम संस्थान रजि० ,नयी दिल्ली द्वारा श्रेष्ठ गीतकार का सम्मान मिला है ।मैं आप सब मित्रों के साथ मेरी इस खुशी को शेयर करना चाहता हूँ ,आप सब के स्नेह का परिणाम मुझे मिला ,इसीप्रकार मैं मातृभूमि मंचपटल अमदाबाद की भी सेवा मेरी रचनाओं के द्वारा करता रहूँगा और उसकी प्रसिद्धि फैलाऊंगा ।
बृजमोहन रणा ,कश्यप ,कवि ,अमदाबाद ,गुजरात ।