पतझड़ की पहली बारिश में,
मिट्टी की वो सौंधी खुशबू..
सावन की वो पहली बरसात,
पहली किरन के साथ चहकती,
चिड़ियों की चहचहाट..
कहीं दूर तालाब में खिलती कलियां..
वो शीत के मौसम में चमकती ओस की बूंदे,
जो ज़हन में रह जाती है हमेशा के लिए...
किसी याद की तरह..
जैसे तेरा इश्क़ हो..
#मिट्टीकी