# आज की प्रतियोगिता ..
# विषय .मृत ***
# विधा .कविता ***
जिसमें किसी के प्रति ,दया न हो वह मृत ही है ।
जिसके दिल में प्यार की ,गंगा न बहे वो मृत ही है ।।
जिसके आँखों में करुणा ,न छलके वो मृत ही है ।
जिसका दिल किसी ,के लिए न धड़के वो मृत ही है ।।
जिसके दिल में यारी ,न हो वो मृत ही है ।
जिसके दिल में देश प्रेम ,न हो वो मृत ही है ।।
जिसके दिल में भक्ति ,न हो वो मृत ही है ।
जिसका सर माता पिता के ,चरणों में न झुकें वो मृत ही है ।।
जिसका मन प्रकृति से न ,खिले वो मृत ही है ।
जिसमें मानवता ही न हो ,वह मृत ही है ।।