प्रसिद्ध पुरातत्वविद केके मुहम्मद का कहना है कि यह शिवजी की मूर्ति धरती पर प्राप्त अब तक की सबसे प्राचीन मूर्ति है। इस मूर्ति की कार्बन डेटिंग की गई तो पता चला कि ये मूर्ति 28,450 वर्ष पुरानी है तथा भारतीय कालगणना के अनुसार ये मूर्ति कलियुग की नहीं, द्वापरयुग की है।