मतलबी दुनिया से बहार आके देखोगे
तो पता चलेगा की कौन किसका हुआ है !
आखिर मोह की जाल में कब तक फसे रहोगे ?
एक दिन ही सही , इस छोटे से मन को अपनाना पड़ेगा !
यह सृष्टि भी खुद एक विनाशवान है
जब परमेश्वर ने कुछ सत्य कहा है , तो वोह भी तुम्हे
निभाना पड़ेगा !
प्रकृति हर दिन एक नया संदेश लेके आती है
नजाने उसका यह संकेत कब समज में आएगा !
समय रहते जिसने सिख लिया समज लो वोही जित गया
वरना इस कलयुग की चक्की में तुम्हे पीसना ही पड़ेगा !
_anjali✍️