#જીવંત
इस किताबे हमे जीवन मे जीवंत रहने के लिए सब कुछ देती है। एकलता का अनुभव भी नही होता,
किताबे हमारी मित्र बन सकती है।
बस पढ़ने की जरूरत है।
आप जैसा भी पढ़ना चाहे, वो वैसा बनाती है।
किताबो में हर एक इमोशनल होती है।हम जब पढ़ने बैठते है तब हमको बी ऐसा ही अहेसास होते है।
जिस टॉपिक किताब में होते है, इस टॉपिक के साथ हम जीते है।
इस तरह हर एक लेखक की खूबी होती है, कि अपनी कलम से कुछ ना कुछ इमोशनल पेस करते है ।
उसके किताब में पढ़ने वालों को भी ऐसी ही इमोशनल होती है।
और किताब के साथ साथ पढ़ने वाले को भी ऐसी ही जीवंत अनुभूति होती है।
इस कलम में भी इतनी ताकत है,
की आप जैसी भी लिखने में जीवंतता रख सकते हो,
पढ़ने वाले को भी ऐसी ही,
जीवंत अनुभूति करवा सकते हो।