संपूर्ण विश्व कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी से ग्रस्त है। ऐसे में विश्वभर के डॉक्टर कोरोना पीड़ितों का देवदूत बनकर इलाज कर रहे है।
ऐसे में मेरी कुछ पंक्तियाँ दुनियाभर के उन समस्त डॉक्टरों को समर्पित है, जो इन जटिल परिस्थितियों में भी संयम और साहस से अपने कर्तव्य पालन में लगे हुए है - - - - - - - - - -
नींद आंखों में है लेकिन
हौसला डगमगाया नहीं है
छोड़कर उन हजारों मरीजों को
चले जाए घर ख्वाब ऐसा मन में आया नहीं है
सुबह से एक निवाला भी खाया नहीं हमने
फिर भी हो भूख का एहसास है ऐसा पाया नहीं हमने
बच्चे परिवार क्या हैं हम कुछ दिनों के लिए भूल से गए हैं
देश के लिए कुछ करने के खातिर थोड़े मचल से गए हैं
परवाह अपनी जान की हो ऐसा विचार आया नहीं दिल में
क्योंकि कोरोना से जंग की ठान ली है हमने।।
🙏🌺🙏💐🙏🌺🙏💐🙏🌺🙏💐🙏
सभी से निवेदन है कि सतर्कता बरतें और खुश रहें।
क्योकि आप अपनों के लिए अनमोल है।
साथ ही उन चिकित्सकों के लिए अवश्य प्रार्थना करें, जो अपने जीवन की चिंता किये बगैर आपकी जिन्दगी बचाने में दिन- रात लगे हुए हैं।
💐🌺🌺💐धन्यवाद 💐🌺🌺💐
✍नेहा शर्मा