हर किसी के लिए ये दिल धड़के ये जरूरी तो नहीं . . . लेकिन ये दिल धड़कना छोड़ दे ये ज़रूरी तो नहीं . . . हर ख्वाब मुकम्मल हो हमारे ये ज़रूरी तो नहीं . . . लेकिन कोशिश करना भी हम छोड़ दे ये ज़रूरी तो नहीं . . . हर मुस्कान के पीछे कोई पहेली हो ये ज़रूरी तो नहीं . . . लेकिन हम मुस्कुराना ही छोड़ दे ये ज़रूरी तो नहीं . . हर कोई अनजान दुश्मन सा हो ये ज़रूरी तो नहीं . . . लेकिन हम दोस्त बनाना ही छोड़ दे ये ज़रूरी तो नहीं