शतरंज का खेल था
बाजी बिछाई हुई ...
राजा, वजीर, और प्यादा ...
खेल रहा बहुत ही भारी
ना दिन का खयाल रहा
ना रात का ढलना ध्यान में
एक छोटे से प्यादे ने
उलझाया बहुत राजा को,
और वजीर, फिर यूं ही
पूरी सेना को...!!
जोरदार दिमाग था उसका
और शातिर थी चाल,
सामने सेना बड़ी थी
और जंगी हथियार, ऊंट,
हाथी, घोड़ा, वजीर साथ..
फिर भी वो छोटा सा
प्यादा, बन के वजीर जैसे,
और जोरदार दौड़ा मैदान में,
गजब सी चाल चली
बनके सुरा सिपाही वो
राजा को मार गया
बाजी जो जीत गया...!!
एक छोटा सा प्यादा देखो
राजा को हरा गया...
शीख यही रही छोटा
ना समझो, यूहीं किसीको,
पलक भर में, सोचा भी
ना हो, वो हो जाय ...!!!
Asi...
#जोरदार