जिस देश के बच्चों में ऐसा जज्बा है उस देश का माथा कभी झुक नहीं सकता।
हाईवे पर बच्चों का एक झुंड पैदल चला जा रहा था। पुलिस वालों को शक हुआ कि आखिर यह बच्चे कहां जा रहे हैं.. पूछताछ की गई तो पता चला कि यह बच्चे चीन से लड़ने के लिए लद्दाख होते हुए बॉर्डर पर जा रहे थे।