दूर रहने से आ ना जाए रिश्तो में दरार
जीवन को कहीं खोखला ना कर दे
अकेलेपन का अवसाद, इसलिए
जरूरी है होती रहे अपनों से मुलाकात।
बना रहे रिश्तो में प्यार का एहसास
ना बने दिल में गिले-शिकवों का अंबार
इसलिए जरूरी है, अपनों से होती
रहे समय समय पर प्यार भरी मुलाकात।
सरोज ✍️