जब दिल में उठती है टिस की लहर
छलक आता है कुछ देर तक पानी
तब अपने अंदर तूफान मचता है
दिल बहोत जोर से शोर मचाता है
मगर सुनने वाला कोई नही होता है
और आखिर में थक्कर एक नई दिशा ढूंढने लगता है ...
यही सच्चाई है असली जीवन की...
हार नहीं माननी है दुनिया से मगर हिम्मत से सुलझाना है हर मुसीबतों को..