जिसके लिये तर्क बेमूल्य और कुतर्क बहुमूल्य है,वो मूर्ख है।
जिसके लिए शांति बेमूल्य और वाद विवाद बहुमूल्य है, वो मूर्ख है।
जिसके लिए प्रेम बेमूल्य और क्रोध बहुमूल्य है, वो मूर्ख है।
जो कुतर्क,वाद विवाद से तुम्हें अपने स्तर पर लाये और लाकर फिर तुम्हें हराये,वह मूर्ख है।
कोशिश हो सदा कि इन लक्षणों को करें विदा।☀️