क्यों छुपा रखते हो इतना कुछ दिल में
कभी तो अपनी तकलीफ ...हमें बताया कर
कहते हो हमें दोस्त अपना
दोस्तों से दिल की बातें... ना छुपाया कर
हम भी तो तेरे अपने हैं
प्यार ना सही.. हमसे अपना दर्द तो जताया कर
दिल में छुपाए आंसुओं का दरिया
चेहरे से ऐसे... ना मुस्कुराया कर....dipu