आज शनिवार है बजरंगबली और हनुमान जी का वार है जो भी सच्चे मन से ध्यावे उसका बेड़ा पार है जय शनि देव जय बजरंगबली आज तिथि 13 जून दिन शनिवार सन 2020 भगवान बजरंगबली शनिदेव जी आपको ब्रह्मदत्त त्यागी हापुड़ एवं सभी भक्तों का बारंबार प्रणाम नमन नमस्कार है आज शनिवार हैशुभ शनिवार जय बजरंगबली हनुमान जय शनिदेव महाराज आज 13 जून दिन शनिवार सन 2020
आपको ब्रह्मदत्त त्यागी हापुड़ एवं सभी भक्तों का नमस्कार है
शिव मूल मंत्र अद्भुत ज्ञान प्राप्ति हेतु
||ॐ नमः शिवाय ||
||हर हर महादेव जय महाकाल||
[हनुमान मंत्र ध्यान:-मंत्र] ध्यान मंत्र जिससे सभी विपत्तियों के लिए विनाशकारी
||मनोजवं मारुततुल्यवेगं जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम्।
वातात्मजं वानरयूथमुख्यं श्रीरामदूतम् शरणं प्रपद्ये||
[शनिदेव मंत्र] सभी पीड़ाओं की शांति हेतु
||ॐ नीलांजनसमाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम्।
छायामार्तण्डसम्भूतं तं नमामि शनैश्चरम्||
ब्रह्मदत्त त्यागी हापुड़
.