साल के दूसरे चंद्र ग्रहण का दिलचस्प नजारा देखने को मिलेगा। ये एक पेनुमब्रल (penumbral lunar eclipse) यानी उपच्छाया चंद्र ग्रहण है। इस तरह का ग्रहण इसी साल 10 जनवरी को भी लगा था। भारतीय समय के अनुसार ये ग्रहण रात 11:16 बजे से शुरू होने जा रहा है जिसकी समाप्ति 6 जून 02:32 AM पर होगी। रात 12:54 पर ग्रहण अपने पूर्ण प्रभाव में होगा। खास बात ये है कि भारत के लोग भी इस ग्रहण को देख पायेंगे। इस दौरान चांद के आकार में कोई अंतर नहीं आएगा। उपच्छाया चंद्र ग्रहण होने के कारण चांद के आगे एक धुंधली सी छवि देखने को मिलेगी। प्रस्तुतकर्ता ब्रह्मदत्त त्यागी हापुड़