जब किस्सा ये तेरा और मेरा है
तो फिर दुनिया क्या लेना देना है
मै पास में तू बैठ तुझे बाते में बताऊ
मेरी जिंदगी के सारे तुझे राझ बताऊ
बचपन से लेकर अब तक जो गम छुपाए है
वो सारे आज तुझे खुलके बताऊ
तुझे ही पत्ता है सारी बातें मेरी
क्योंकि एक तुम ही तो है खास मेरी