जब एक तरफा इश्क़ होता है,
हरकत कुछ ऐसी होती है,
हसरत कुछ ऐसी होती है,
भले ही ख्वाब सही,
मगर सब कुछ शुरू उसीके संग होती है...
तुझे पाने की इसलिए जिद नहीं करते,
कि तुझे खोने को दिल नहीं करता...
तू मिलता है तो इसलिए नजरें नहीं उठाते,
के फिर नजरें हटाने को दिल नहीं करता...
दिल की बात इसलिए तुझ से नहीं करते,
के अपना दिल दुखाने को दिल नहीं करता...
ख्वाबों में इसलिए तुझको नहीं सजाते,
केफिर नींद से जागने को दिल नहीं करता...
-Pradhyum