कहते है, सच्चा दिल ही हमे उस ओर ले जाता है जिसकी हमे तलाश है।”
अपने आप का पीछा करो।
अपने सपनों का पीछा करो।
हर उस सवाल का पीछा करो जो तुम्हारे मन में उठते है क्यों कि हर एक सवाल का जवाब होता है, फर्क इतना होता है कि कुछ का जवाब उजाले में मिलता है और कुछ का धुत अंधेरे में।
-KrishnaKatyayan