आज की प्रतियोगिता "
# विषय .शक्तिमान "
** कविता **
वीरतापूर्ण कार्य करने वाला ,शक्तिमान होता है ।
रोते हुए को हंसाने वाला ,शक्तिमान होता है ।।
गरीबों को एक निवाला देने वाला ,शक्तिमान होता है ।
आश्चर्यजनक कार्य करने वाला ,शक्तिमान होता है ।।
असम्भव कार्य को संम्भव करने वाला ,शक्तिमान होता है ।
बच्चों को बहलाने वाला ,शक्तिमान होता है ।।
देश के नाम बड़े काम करने वाला ,शक्तिमान होता है ।
अपना सब कुछ देश के नाम ,करने वाला शक्तिमान होता है ।।
बृजमोहन रणा ( बृजेश ) ,कश्यप , कवि ,अमदाबाद ,गुजरात ।