बचपन में देखा था,
गंगाधर नाम से आता था
फिर झट से वो भेष बदलकर,
शक्तिमान बन जाता था
बच्चों का वो हीरो,
गुंडों को मार चखाता था
कोई भी ग़लत काम,
उससे छिप नहीं पाता था
बच्चों को वो अच्छी बातें सिखाता था
बुराई को करें दूर, ऐसा वो बताता था
शक्ति शक्ति शक्ति शक्तिमान
घूम घूम कर आता था
हम सबके दिलों में हीरो सा छा जाता था
#शक्तिमान