लगभग 8 करोड़ की एक लम्बोरगिनी कार को 4-5 बच्चे जब अचरज से निहार रहे थे , तब एक शख्श आकर बच्चों से उनकी विश पूछता है.. बच्चे कहते हैं की वो इस कार पर चढ़ कर खेलना चाहते हैं थोड़ी देर.. पुरुष को अपना बचपन याद आ जाता है और भावुक होकर वो इन बच्चों से कहता है , की जाओ जितनी देर मर्जी हो खेलो जाकर गाड़ी पर बच्चों.. बच्चे खुश होकर गाड़ी की बोनट , रूफ हर जगह चढ़ कर खेलते हैं.. वो शख्स इन बच्चों को खेलते हुए देखता है.. कार पे पड़ने वाले डेंट से बेपरवाह वो बस बच्चों को खेलता हुआ देखकर खुश और भावुक हो रहा होता है!
ध्यान देने वाली बात है की उस व्यक्ति का इन बच्चों से दूर दूर का भी कोई नाता नहीं है!
और ना ही इस लम्बोरगिनी कार से!
😆😂 😜🤣