यादो के साये
उम्रभर सताये
बादल की तर्हां
रहे दिलपे छाए
यादोसे बचने की कोई तरकीब नही
बेचकर चले जाए ऐसी जागीर नही
जँहापे भी जाए
आती है सदाए
यादो के साये
उम्रभर सताये
प्यार की दुनिया मे यही सिलसिला है
शिकवा किसीसे तो किसीसे गिला है
उलझन है ऐसी
सुलझ ना पाए
यादो के साये
उम्रभर सताये
बादल की तर्हां
रहे दिलपे छाए
Sagar...✍️