#Learn /सीखना
वो चढ़ना, उतरना,
उतरने में फिसले,तो,
चढ़ने में गिरना।
तब, धीरे-धीरे,
सरकना सतह पर
बगल के सहारे को
कस कर पकड़ना।
पंहुचते शिखर पर,
खुशी से चहकना,
माता की गोदी में,
फिर जा लिपटना,
धरा पर उतर कर,
पगों का थिरकना।
हर एक दिन शिशु का,
यूं ही बीतता है,
जिस नर में रहता है,
ऐसा शिशु कोई,
वो शैशव सदा,
कुछ नया सीखता है।