मैं पतंग तुम हो मांझा
कर ले सुख दुख मिल कर सांझा
ऊंचा उडूं मैं जितना चाहे
पर अपनी अलग ना होगी राहें
मैं पतंग तुम हो मांझा
कर ले सुख दुख मिल कर सांझा
चाहे जितना जोर लगाए
मुझको कोई काट न पाए
हम दोनों का साथ है ऐसा
बिन पतंग करे क्या मांझा
मैं पतंग तुम हो मांझा
#पतंग