#शूरवीर
हैं शूरवीर बस नमन तुम्हें
दे दिय प्राण बस मोन रहे
सिमा पर गए बनकर प्रहरी
वापस आये अर्थि बनकर
है धन्य तुम्हारी माँ माता
हैं धन्य हमारी धारा माता
तुम शब्दमौन कर्म प्रबल
बनकर रणभूमि मैं डटे रहे
तुम शूरवीर शत्रुह्नता बनकर
वतन की सीमाओं से सटे रहे
हैं शूरवीर बस नमन तुम्हें
दे दिये प्राण बस मौन रहे
@Ashish Raj
#शूरवीर