शूरवीर है तू हार क्यूं मानता है
परिस्थितियों से लड़ना तू तो जानता है
क्या हुआ जो आज समय साथ नहीं
ताने दे जमाना कोई बात नहीं
फौलाद कर जिगर को और हौसला दे
शूरवीर है तू हार क्यूं मानता है
परिस्थितियों से लड़ना तू तो जानता है
हो कामयाब कर ले तू यकीं
शूरवीर को हराना आसान तो नहीं
#शूरवीर