#शूरवीर
मौत के इस मैदान में, जीत जाएँगी जिन्दगी....
डटीं हैं, इस संग्राम में, शुरवीर कहलाएंगी, जिंदगी मौत के इस मैदान में, जीत जाएँगी जिन्दगी,
काटो भरी इस राह से,पार जाएंगी जिन्दगी....
माना, अभी घायल हैं,जान,
माना, पल पल हैं युग,समान,
माना, आशाँओं का धूमिल हैं,आसमान,
पर, इन सब से उबर जाएंगी जिन्दगी,
मौत के इस मैदान में, जीत जाएँगी जिन्दगी....
किसी की साजिश हैं,
या किसी की रंजिश,
किसी की ख्वाहिश हैं ,
या किसी की कोशिश,
"नेस्तनाबूत" ना होने देंगी,जहान
हर कीमत चुकाने तैयार हैं, जिन्दगी,
मौत के इस मैदान में, जीत जाएँगी जिन्दगी....
कही, पत्थरों की बरसात हैं,
कही, मौत से दो दो हाथ हैं,
कही, दूसरों का मैला ढोने,
तैयार हैं जिन्दगी,
कही, औरो की जान बचाने
सड़कों पर तैनात हैं जिन्दगी,
मौत के इस मैदान में, जीत जाएँगी जिन्दगी....
कहीं, युद्ध का मंज़र हैं,
कही, खून का समंदर हैं,
कही, लाशों का ढेर हैं,
कही, अघोषित सा ये "समर" हैं,
चहुँ ओर के भयानक अन्धकार को भेद,
"रोशनी के झरोखे" से राह बनाएंगी, जिन्दगी,
मौत के इस मैदान में, जीत जाएँगी जिन्दगी ...
शतरंज की बाजी बिछी हैं,
शय और मात का खेल हैं,
मात देके हर बुराई को,
जीत के साथ मुस्कुराँएगी, जिन्दगी,
मौत के इस मैदान में, जीत जाएँगी जिन्दगी.....
हर दुखः से लड़,
फिर "इंसानियत के सदके" , जाएँगी जिन्दगी....
🤞🤞🙏🙏🤲🤲
📝📝नेहा चौधरी की कलम से✍️✍️