हमारी हिफाज़त के लिए बर्फ में पिगलते हे वो ,
चटानो की तरह सरहद पर खडे रहते हे वो,
खुद से ज्यादा हमारी फ़िक्र करते हे वो ,
सीने पर गोली खाकर भी आगे बढते हे वो ,
देश की मिटटी को अपने खून से रंगते हे वो,
देश को बचाने के लिए खुद की हस्ती मिटा देते हे वो ,
क्या बात करुँ भारत माँ के उन "शूरवीर" बेटो की?
जब भी उनको देखती हूँ ,
गर्व से सलामी देती हूँ.
-DB Note✍️
#शूरवीर