लिखते है, मिटाते है,
कितनी सिद्दत से चाहते है तुमको,
यह लिखने की हिम्मत जुटाते है।
कितनी बार लिख कर फाड़ डाला,
कितनी बार लिख कर भी मिटाते है।
सामने आती हो तो बताया नहीं जाता
बाकी सभी दोस्तो को पढ़कर सुनाते है।
एक बात कहूं ? प्यार बेशुमार है तुमसे,
जानते नहीं दिल की बात कैसे बताते है।
यही बात हम हर रोज कागज पर
लिखते है, मिटाते है...।