#kavyostav2
ख्वाब
क्या समझू मै तेरा मुझसे मिलना ख्वाब था
या तेरा मुझको छोड़ कर जाना ख्वाब था
वो तेरा रोज मुझको समझना ख्वाब था
या मेरा तुझको बच्चो की तरह सताना ख्वाब था
वो तेरा छोटी सी बात पर रूठ जाना ख्वाब था
या मेरा तुझ को बार बार मनाना ख्वाब था
वो तेरा सबके सामने मुझे अपना बताना ख्वाब था
या मेरा तेरे सामने आते ही सब कुछ भूल जाना ख्वाब था
वो तेरा हर काम मुझे बता कर करना ख्वाब था
या बिना बताए मुझको छोड़ देना ख्वाब था
अब समझ लेंगे तेरा मिलना ही ख्वाब था
तेरा छोड़ कर जाना हकीकत थी , समझ बैठे थे वो भी एक ख्वाब था
-D kay