जिंदा होना ही जिंदगी नहीं
कभी किसी पे मरके देखो..!
इतने क्यों तुम व्यस्त रहते हो...?
कभी किसी से यूहीं बात करके देखो..!
ना घूमो अगर तुम यहां वहां
पर पलको के पीछे किसी से मिलके देखो..!
अगर ना हो कोई वास्ता तुम्हारा हकीकत से
तुम कागज़ उठाओ और कुछ कलम से लिख के देखो..!