यू तो दिल से दिल मिल ही जाते
लेकिन आपके परिचय में दिल उछल पडा ।
यू तो जज्बात काबू में थे ही हमारे
पर आपके आने से आपा खो बैठे ।।
यू तो मिलने की उम्मीद खोइ दी थी हमने
लेकिन आप बिन मौसम बारिश की तरह आ ही गये ।
यू तो जज्बात काबू में थे ही हमारे
पर आपके आने से आपा खो बैठे ।।
#परिचय