करोना...
आखिर पछताना पडे ऐसा कुछ करो ना
करोना से डरो ना , करोना से मरो ना
कुदरत की लाठी चले आवाज नही होती
बगल मे खड़ी मौत भी दिखाई नही देती
तुम घर से निकलकर गले उसके पड़ो ना
करोना से डरो ना , करोना से मरो ना
कभी कभी जीवन मे कुछ मोड़ ऐसे आते है
सबकुछ पास होकर सबकुछ हम खोते है
हासिल होगा सबकुछ साथ तुम छोड़ो ना
करोना से डरो ना ,करोना से मरो ना
करोना क्या आया बहोत कुछ बदल गया है
इंसानियत बची है बाकी सब विफल हुवा है
बस इंसान से इंसान का नाता तुम तोड़ो ना
करोना से डरो ना , करोना से मरो ना
आज सारे जँहा पर पगड़ा है उसका भारी
आएगी अपनी बारी मात देंगे हम करारी
जशन के दिन का थोड़ा इंतजार करो ना
करोना से डरो ना , करोना से मरो ना
Sagar...✍️
fallow me...💝