अरमानो के पंख लगा ये
सजधज कर आता वो दूल्हा ।
रानी बिटिया साथ लेजाने
लावो लशकर लाता वो दूल्हा ।
अपनी betterhalf पानेको
सातों वचन उढाता वो दूल्हा ।
दोनों घरो में खुशियाँ भरने
फेरे सातो लगता वो दूल्हा ।
अरमानो के पंख लगा ये
सजधज कर आता वो दूल्हा ।
@ Ashish Raj
#दूल्हा