बच्चा हो,बड़ा हो,बूढ़ा हो,यार हो,सारे नाते - रिश्तेदार हो, अपना हो या पराया हो। सबसे इज्जत, मान सम्मान, सबकी प्रसंशा, जाने हो या अनजाने हों, सबसे आशीर्वाद जो पाता है इतना बड़ा सौभाग्य , भले एक दिन के लिए सही ,जो कमाया हो वही तो दूल्हा कहलाता है, ये दिन फिर कभी नहीं आता है।