किया है, इश्क करने का अपराध
गर सूली पर चढ़ाऔ, तो बता देना।
इत्मीनान से जी लूं सपनों में,दो पल
मौत की घड़ी करीब आए, तो बता देना।
मरते हुए परिंदे को, तसल्ली मिल जाए
गर करो हलाल, तो औजार की धार दिखा देना।
मौत किसकी सगी है, उसे तो मरना ही है
कमस-कम मौत का दीदार करा देना।
डूबते को तिनके का सहारा मिले, ना मिले
सुकून से डूब जाए,समंदर की गहराई बता देना।
बन जाए वह फौलाद, पत्थर दिल-सा
इश्क की ठोकरो-तपिश से रूबरू करा देना।
हमें तो कर दिया फना, अपने इश्क में
गर कल करो मोहब्बत किसी से, तो बता देना।
#Rajesh_Mewade