दर्द
दर्द तो सबके जीवन मे सबको है ।
इस दर्द को बर्दाश्त करना शिखो ,
जिसने भी दर्द दिया है ,वो भी कहा सुकून से जियेगा?
दर्द की दवा हम खुद है,
दर्द को झेलो,
जिंदगी जीने की वजह मिल जाएगी।
बड़ी मुश्किल से मिलता है मनुष्य का जन्म, उसे युही बरबाद मत करो।
दर्द में भी खुशी ढूंढ लो।
निजानंद में जिओ।
राधे राधे ।