My Inspiration Poem ....!!!
...✍️
यारों गर रब ने दी है जीदगीं तो कयू
ना हंस कर “Enjoy”कर दिखाएं
...✍️
इन्सानी जीदगीं में "परेशानियाँ”
चाहे जितनी भी बड़ी या कठिन हो
...✍️
बंदे के “चिंता" करने से तो और भी
"बड़ी" ओर जटिल वह हो जाती है,
...✍️
एसे हालात में”खामोश" होने से
काफी हद तक “कम" हो जाती है,
...✍️
"ओर बंदे के “सब्र" करने से तो
मानो वह “खत्म" ही हो जाती है,
...✍️
तथा “परमात्मा का "शुक्र" करने से
तो “खुशियो" में तब्दील हो जाती हैं,
...✍️
सो यारों चाहे”Lockdown”हो
या जीदगीं का “Meterdown”हो,
...✍️
जाना तो है ही एक ना एक दीन हमें
फिर क्या फ़र्क़ पड़ता है कोरोना से
...✍️
या IRFAN-RISHI की तरह ही
किसी ओर बहाने-से जान जाती है,
...✍️
तो जाए, कहते है सौ दीन गीदड़-सी
डर भरी मोहलतों की जीदगीं जीने से
...✍️
तो बेहतर है कि चंद दीनों की ही सही
जीदगीं तो शेर-सी ही जी कर दिखाएं
...✍️
✍️🥀🙏🙏👍👍👍🙏🙏🥀✍️
#Enjoy