"मौत से मेरी सगाई हो गई है"
जिंदगी जो थी पराई हो गई है
मौत से मेरी सगाई हो गई है
चंद लम्हों का बचा था ये सफर
बेवफ़ा को अब वफ़ाई हो गई है
"मौत से सगाई हो गई है"
देखकर जो बात तक करती न थी
प्यार वो मुझपे जताना चाहती है
प्यार की गलियां वो सुनी हो गईं है
दुनिया से मेरी विदाई हो गई है
"मौत से मेरी सगाई हो गई है"
मौत की पाकर खबर
बेचैन सी वो हो गई
आंसुओं से अपने मेरी
कब्र को वो धो गई
यादों की अगन में तपती रहेगी उम्र भर
मौत उसको ये निशानी दे गई है
जिंदगी जो थी पराई हो गई है
"मौत से मेरी सगाई हो गई है"
अब तेरा सजना सँवरना
है मेरे किस काम का
अब तेरे होंठों की वो
लाली मेरे किस काम की
थी अधूरी अब तलक जो प्यार की
खत्म अब पूरी कहानी हो गई है
"मौत से मेरी सगाई हो गई है"
- आशीष सिंह