मेरी कलम में जोर जीतना है
तेरे रुसवाई की बदौलत है ।
धोखा खाने के बाद लोग लिखना छोड़ देते है ।
तुजसे प्यार करना गुनाह है तेरे लीये,
तो लो हम प्यार करना छोड़ देते है ।
जो जिंदा है उसे प्यार में लोग मार देते है,
जो मरना चाहता है उसे लोग गम में जीने छोड़ देते है ।