आखरी साँस है कब , क्या पता है जिंदगी मेरी
लफ्ज से गुजरा हुं ,हकीकत बयाँ जिंदगी मेरी
चाहत की रंगीनियों से सराबेर हुं मैं यकीनन ही
पायी है महोबत दोस्ताना , प्यार भरी जिंदगी मेरी
उसुल परस्ती मैं जीना ,अंजाम ए महोबत दुनिया
बेउसुल आशियाँ ए महोबत , ईबादत जिंदगी मेरी
बेहद चाहा है ,मिशाल क्या दु जहाँ की मैं याराना
चाँद का हुश्न नजरों में , नजर ए नूर जिंदगी मेरी
मेरा हक़ नही ,फर्ज है , सराहना लफज में हयात
मेरी दुआ आपके लीए , फितरत यह जिंदगी मेरी