हा मैं प्यार मे हूँ, शायद किसी शक्स के नहि,
मैं प्यार मे हू आवाज़ के , संगीत के ओर अधंकार मे भी मस्त मगन होके नोचने के , वो चंद मेरे अपनो के जो मुझे बेहतर से बेजतरीन बनाते है , हर चुप्पि, हर सन्नाटा ,हर शोर के... हर उस छोटी बात के जो मेरे ज़िन्दा होने का सबुत है जिस्से मे जिन्दा मेहसुस करति हु , मै ज़िंदगी के प्यार में हूँ !
घर पे साथ रेहना लाया अपनो को जानने का मोका, पुरानी यादो का पिटारा, खेलो मे आनंद, खाने मे जादू ओर पता नही क्या क्या...
ये #qurantine बोहोत कुछ दे के जाएगा
बताए आपने क्या पाया?
क्या जाना?
ओर हा इस खेल का नाम क्या है जरुर comment करे!