🦋...𝕊𝕦ℕ𝕠 ┤_★__
तलाश है उसकी, जिसके सामने मुझे
कुछ छिपाना न पड़े,
हकीकत जैसी भी हो मेरी, उसे कभी
बताना न पड़े,
वो जो मेरी चुप्पी को पढ़ ले और शोर
में मेरा साथ दे,
थक कर जब बैठूँ कभी, तो बस
चुपचाप हाथ में हाथ दे,
ख्वाहिश नहीं कि वो चाँद- तारे तोड़
कर लाए,
बस वही काफी है जो हर छोटी बात
पर मुस्कुराए,
हम दोनों मिलकर अपनी एक अलग
ही दुनिया बुनेंगे,
जहाँ हम एक- दूसरे की कहानियाँ
हज़ारों बार सुनेंगे,
कुछ अनकहे सपने होंगे कुछ अधूरी
सी बातें होंगी,
पर साथ उसका होगा, तो सर्द रातें
भी सुहानी होंगी,
वो मिले तो लगे, कि जैसे बरसों की
प्यास बुझ गई,
उलझी हुई सी ये जो ज़िन्दग़ी थी
अब सुलझ गई,
बस एक ऐसा शख्स चाहिए, जिसे
मैं दिल से अपना पुकार सकूँ,
उम्मीद से बढ़-कर वो मिले, और मैं
उस पर अपनी जान वार सकूँ…💞
╭─❀💔༻
╨──────────━❥
♦❙❙➛ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी•❙❙♦
#LoVeAaShiQ_SinGh ☜
╨──────────━❥